



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जुलाई 2019। क्षेत्र में लगातार आत्महत्या के मामले बढ रहे है आज एक दर्दनाक हादसा देख के पूरा गांव शोक में डुब गये। गुरूवार को सेरूणा के क्षेत्र के गोपालसर में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने कीटनाशक दवाओं का सेवन कर लिया परिजनों ने तुरंत पीबीएम लेकर गये व भर्ती करवाया। उपचार के दौरान दोनों ने वहां दम तोड़ दिया। थाने के हेड कांस्टेबल पूरणदास स्वामी ने बताया कि गुरूवार को प्रात गोपालसर में 20 वर्षीय पीखाराम नायक और 17 वर्षीय चंदा ने कीटनाशक दवाओं का सेवन कर अपनी जान दे दी। पीबीएम ले जाने पर दोपहर तक पहले चंदा ने दम तोड़ा व शाम को पीखाराम ने भी दम तोड़ दिया। परिजन उनके इस कदम से सकते में आ गये है।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/