ज्वैलर्स से लूट करके भागे छह लूटेरों को तोलियासर गांव की रोही में पकड़ा। श्रीडूंगरगढ़ और नापासर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता। देखें , फोटो विडियो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुन 2020। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खारड़ा में एक ज्वैलर्स की दुकान पर पिस्टल दिखा कर लाखों रुपए नकदी एवं सोने चांदी के गहने, आभूषण लूट कर फरार हुए छह लूटेरों को भागने के प्रयास में श्रीडूंगरगढ़ के गांव तोलियासर की रोही में पकड़ लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लूट की सूचना के बाद नाकाबंदी की गई एवं नापासर पुलिस द्वारा सूचना मिली कि लूटेरे श्रीडूंगरगढ़ की और भागे है। इस पर तुरंत मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया एवं छहों आरोपियों को गांव तोलियासर में पकड़ लिया गया। राऊंडअप किए गए आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।