October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा की जाने वाली वर्चुअल रैलियों के तहत क्षेत्र में बुधवार को पहली बार श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल एवं मोमासर मंडल के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेताओं ने मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं से फोन पर रूबरू होकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को गिनवाया एवं कार्यकर्ताओं को इन कार्यों की जानकारियां आम जनता के बीच ले जाने की अपील की। भाजपा देहात जिला मीडिया प्रमुख देवीलाल मेघवाल ने बताया कि इस आनलाईन रैली में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा इस एक वर्ष में देश में पल रहे सतर वर्षों के घावों को समाप्त करने की बात कही। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 हटाने सहित साहसी निर्णयों से कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक फैसलों के लिए याद किया जाएगा और कार्यकर्ता जागरूक होकर मोदी सरकार के कार्यों की गरिमा जन जन तक पहुंचाए। पार्टी देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कोरोना संकट के दौरान भारत सरकार के प्रभावी कदमों को विश्व भर द्वारा सराहे जाने एंव मोदी की अगुवाई में सरकार द्वारा जनता में जागरण का काम करने, कोरोना से लड़ने की इच्छा शक्ति खडी करने, देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को कोरोना की लडाई के हिसाब से तैयार करने, गरीब, मजदूर, किसान के भले के लिए 1.70 लाख करोड का गरीब कल्याण पैकेज जारी करने, अर्थव्यवस्था के लिए 20 लाख करोड का पैकेज जारी करने को ऐतिहासिक कदम बताए। इस वर्चुअल रैली में भाजपा आईटी जिला संयोजक कोजुराम सारस्वत, सम्मेलन जिला प्रभारी भवरलाल ढाका, श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, मोमासर मण्डल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, पूर्व प्रधान छेलूसिंह ,पूर्व उपप्रधान रामगोपाल सुथार, सम्मेलन प्रभारी राजेन्द्र स्वामी, महेश राजोतिया, सुखदेव व्यास, मोमासर से पवन सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!