श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज एक और दुकान मालिक ने लॉक डाउन में बंद रही दुकानों का किराया माफ किया है। रानी बाजार स्थित तापड़िया प्लाजा में 14 दुकानों का एक माह का किराया भीकमचंद इंदरचंद तापड़िया ने माफ कर दिया है। भीकमचंद ने कहा कि लॉक डाउन में सभी किराएदार घरों में थे और बाजार बंद रहें। ऐसे में सभी का हित देखते हुए चलने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज सभी सामान्य परिवार आर्थिक मंदी का सामना कर रहें है और सभी किराएदार मध्यम वर्गीय परिवारों से ही है उनकी परेशानी समझते हुए परिवार ने फैसला लिया कि इनका एक माह का किराया माफ किया जाए जो कि 1 लाख से रुपए से अधिक है। इंदरचंद ने कहा कि ऐसे संकटकाल में देश का प्रत्येक नागरिक अपना योगदान दे रहा है। इस निर्णय से और भी लोग प्रेरित हो सके व अगर किराएदार तकलीफ में है तो दुकान मालिक को आगे आ कर उनकी मदद करनी चाहिए जिससे लोगों का मानवता पर विश्वास बढ़ सकें। बता दें कि इससे पूर्व भी कस्बे के कांग्रेसी नेता कमल किशोर नाई ने भी अपनी 30 से ज्यादा दुकानों का 2 माह का लाखों रुपये किराया माफ किया था।