श्रीडूंगरगढ़ के हरिराम बाना बने यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ़ के हरिराम बाना बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष बने। उन्हें निर्विरोध देहात जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाना को कुल 1400 वोट मिले व उनके सामने पर्चा भरने वाले सहीराम और लेखराम को क्रमशः 75 और 50 वोट मिलने के कारण बाना को निर्विरोध ही घोषित कर दिया गया है। क्योंकि दूसरे नम्बर के प्रत्याशी को कम से कम 200 वोट की आवश्यकता होती है जो दोनों को नहीं मिल सके है। कुल मतदाताओं में से 20 प्रतिशत वोट अकेले बाना ने प्राप्त किए। बाना को कुल 1400 वोट मिले। उनके सामने कोई प्रतिद्वंदी नहीं होने के कारण उन्हें निर्विरोध देहात अध्यक्ष बना दिया गया और उपाध्यक्ष पद पर किसे मनोनीत किया जाएगा ये निर्णय अभी बाकी रह गया है।
बाना के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे है।