September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। खाखी में चयनीत होकर अपराधियों के साथ सांठ-गांठ कर खाखी पर दाग लगाने वाले जिले में तैनात एक सबइंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। रेंज आईजी द्वारा मंगलवार को निकाले गए आदेश में सब इंस्पेक्टर प्रोबेसनर, रमेश कुमार विश्नोई को गत 23 मार्च को पांचू थाना द्वारा अफीम की तस्करी पकड़ने के मामले में कार्रवाही को दूषित करने एवं थानाधिकारी पर अपने पद का दबाव बनाने की कोशिश में दोषी मानते हुए नौकरी से डिसमिस किया गया है। इस संबध में सीओ नोखा द्वारा बर्खास्त किए जा चुके एसआई रमेश विश्नोई की संलिप्तता पाए जाने पर 28 मार्च को गिरफ्तार भी किया जा चुका था। अब उसे सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाही करते हुए 23 अप्रैल 2024 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!