October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। गर्मी के समय में अपने घर की बाखल, छत आदि पर सोना क्षेत्रवासियों को मंहगा पड़ रहा है, यहां चोरों का दल जम कर धमाचौकड़ी मचा रहा है एवं मंगलवार रात को चोरों ने क्षेत्र के गांव सुरजनसर में चार घरों में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को गांव के नानूराम जाट के घर से एक लाख नकद, 1 सोने की टूसी, 1 गलपटिया, 1 मोहर, 1 टडा, 1 भूजबंद, 1 रखड़ी, 2 अंगुठी, 2 लूंग, 2 बाली, 5 जोड़ी लूंग एवं 13 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 रखड़ी, 4 जोड़ी कड़े, 3 सिक्के, 20 जोड़ी अंगुठी, 20 जोड़ी बिछिया व करीब 25 भरी चांदी के टुटे हुए गहने चुरा लिए। चोरी के वक्त घरवाले घर के बाहर चौक पर सो रहे थे एवं सुबह उठे तो कमरे का ताला टुटा हुआ मिला। चोरों ने इस घर के पास के ही हसंराज नायक के घर में भी सेंधमारी कर वहां से सोने की 1 अंगुठी, 1 बाले, 1 रखड़ी व चांदी के 2 पायजेब, 1 तांती, 1700 रुपए नकद चुरा लिए। हसंराज के ताऊ बुधाराम के घर से सोने की अंगुठी, बालियां, तीली व चांदी के टोप्स एवं 47 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोर गांव के ही एक घर में और घुसे थे जहां से 2 हजार रुपए चुरा लिए। चोरों के आंतक से परेशान ग्रामीण बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे एवं चोरों की गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की है। ग्रामीण श्रवण जाट, हंसराज नायक, बुधाराम नायक व नानूराम मेघवाल ने थाने पहुंच कर चारों की और से सामूहिक मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश करेंगें। वहीं सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि एकसाथ चार घरों में चोरों द्वारा ताले तोड़ने से ग्रामीण सहम गए है। पुलिस चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सामान बरामद करवा राहत देवें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चार घरों में घुसे चोरों ने मचाया गांव में उत्पात, तोड़े संदूकों के ताले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोरों ने संदूकों से सामान निकाल कर बिखेरा और गहने चुराकर ले गए।
error: Content is protected !!