श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2024। कस्बे की निवासी एक तलाकशुदा महिला ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा तहसील के निवासी विधुर व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर लाखों रुपए, गहने हड़पने एवं छह वर्षों तक देहशोषण करने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने जरीए इस्तगासा पुलिस को बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर वर्ष 2018 में उसके घर आया था एवं खुद की पत्नी का देहांत होने की जानकारी देते हुए पीड़िता के साथ विवाह करने का प्रस्ताव दिया। इस पर पीडिता आरोपी के साथ उसके गांव चली गई जहां आरोपी ने उससे कई कागजों पर साईन करवा लिए। करीब चार माह बाद आरोपी ने पीडिता को गाड़ी लाने के लिए पैसों की आवश्यकता की बात कही तो पीडिता ने उसे अपने गहने बेच कर 5.60 लाख रुपए भी दे दिए। करीब छह माह तक तो सब ठीक चला लेकिन बाद में आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। पीडिता ने शादी की रस्में भी नहीं करने का उलाहना दिया तो आरोपी ने उसे धोखे में रख कर उससे पैसे हड़पने की बात कही एवं घर से निकाल दिया। कई बार समझाईश भी की गई लेकिन आरोपी ने उसे रखने एवं शादी करने से मुकर दिया। नवम्बर 2023 में आरोपी के परिवार में शादी थी तो आरोपी ने शादी के समय आने को कहा एवं सबके सामने पत्नी बना कर रखने की बात कही। इस पर पीडिता पुन: आरोपी के गांव चली गई। वहां आरोपी ने शादी के दौरान चार-पांच दिन उसे रखा एवं उसके पास के बाकी बचे गहने, 40 हजार रुपए भी रख लिए एवं मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपी ने इन छह वर्षों में कई बार पीडिता की मर्जी के खिलाफ उसका देहशोषण भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई इंद्रलाल को दी गई है।