October 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। वैशाख पूर्णिमा को आज उपखंड क्षेत्र के गांव गांव में नागरिकों ने धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया। नागरिकों ने गौशालाओं में दान पुण्य किया व पीपल के वृक्षों में जल डलवाया। बिग्गा निवासी समाजसेवी बृजलाल तावनियां ने गांव बेनीसर की गौशाला में गौसेवार्थ एक लाख इक्यावन हज़ार रुपए की राशि सहयोग दिया। गौशाला पदाधिकारियों ने तावनियां का आभार व्यक्त किया। गांव इंदपालसर बड़ा की धनेश्वर गौशाला में सहयोग के लिए गांव के सेवाभावी युवाओं ने घर घर जाकर अन्न संग्रहण किया। राधेश्याम सोनी, गुमानाराम जाखड़, विक्रम सोनी आदि युवाओं के इस योगदान के लिए गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने युवाओं का आभार प्रकट किया। रामनिवास गोदारा ने गांव दुसारणा पीपासरीया में गायों के लिए पानी की खेलें भरी। गांव मोमासर में भी बालक दैविक सैनी ने पीपल में एक टँकी जल चढ़ाया।

सेवा परमो धर्म ग्रुप ने कोरोना वॉरियर्स की सेवा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में युवाओं द्वारा सेवा कार्यों को गति देने के लिए सेवा संकल्प के साथ नए संगठन “सेवा परमो धर्म संगठन” का गठन किया गया है। संगठन ने अपने सेवा कार्य प्रारंभ करते हुए मंगलवार व बुधवार से अस्पताल, मेडिकल, पुलिस, चिकित्सा कर्मियों को निम्बू पानी पिलाने का कार्य किया। इसमे विकास मोहता, आनंद मारू, आनंद शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा के बृजलाल तावनियां ने बेनिसर की गौशाला में एक लाख इक्यावन हजार की सहयोग राशि सौंपी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा पिपासरिया में रामनिवास गोदारा ने गौवंश के लिए खेलियों में पानी भरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में बालक दैविक सैनी ने पीपल में जल चढ़ाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमो धर्म संगठन ने कोरोना वॉरियर्स को पिलाया निम्बू पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमो धर्म संगठन ने कोरोना वॉरियर्स को पिलाया निम्बू पानी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमो धर्म संगठन ने कोरोना वॉरियर्स को पिलाया निम्बू पानी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!