September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाईम्स 17 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के 53 ग्राम पंचायतों में सरपंचाई का सेहरा किसके सर बंधेगा यह शुक्रवार शाम करीब करीब 7-8 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन सुबह आठ बजे से शाम के आठ बजे तक क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासन भी कड़ी परीक्षा से गुजर रहा है। शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में पुर्णतया मुस्तैद हैं एवं प्रत्येक बुथ पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। केवल श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में एडीशनल एसपी ग्रामीण सुनिल कुमार, सीओ लूणकरणसर गिरधारीलाल ढाका, सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गीला, सीआई ईश्वर प्रसाद, सीआई सुभाष बिजारणीया, सीआई सत्यनारायण गोदारा आदि बडी संख्या में पुलिस जवानों के अलग अलग गश्ती टोली में निकले हुए है। इनके अलावा क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों पर 13 मोबाईल टीमें बनाई गई है, जिनमें एक एक एएसआई और तीन तीन कांस्टेबल है। यह मोबाईल टीमें भी लगातार अपने अपने मोबाईल क्षेत्र में गश्त कर रही है।

सभी बुथों पर एक महिला एवं एक पुरूष कांस्टेबलों की नियुक्ती की गई है एवं प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर एक एएसआई और तीन कांस्टेबलों की टोली तैनात है। क्रिटिकल बुथ गुंसाईसर, लिखमादेसर, धनेरू में एक एक एएसआई और चार सशस्त्र कांस्टेबल, वैरीक्रिटिकल बुथ रीडी, मोमासर में सब इंस्पेक्टरों की अगुवाई में सशस्त्र बल तैनात किए गए है। इन सब के अलावा श्रीडूंगरगढ़ थाना मुख्यालय पर रिर्जव पुलिस बल भी किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए तैयार है। इसी प्रकार शेरूणा थाना क्षेत्र की 15 पंचायतों में भी पर्याप्त जाब्ता तैनात किया हुआ है। यहां पर सीआई अशोक विश्नोई, जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया, बीकानेर कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल, शेरूणा थानाधिकारी गुनाम नबी की अगुवाई में विशेष टीमें गश्त पर है एवं सभी पंचायत मुख्यालयों पर एएसआई की अगुवाई में पुलिस बल तैनात है। शेरूणा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवदेनशील बुथ सांवतसर, शेरूणा, जोधासर, पूनरासर, राजेडू और दुसारणा में सक्षम अधिकारी की अगुवाई में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!