श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी कर्मचारी को नोखा निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ के गांव भोजास स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक हरजीराम गोदारा को चुनाव ड्यूटी में नोखा की ग्राम पंचायत सोवा भेजा गया। जहां पर उन्होंने प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान को प्रभावित किया और मतदान भी बाधित किया। सेक्टर ऑफिसर गोविंद कुमार बारूपाल की रिपोर्ट पर उपखंड अधिकारी नोखा ने हरजीराम पर कार्यवाही की है। हरजीराम को उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर गोदारा को अधिनियम 1951 की धारा 129, 132 के तहत निलबिंत किया गया है। निलम्बन काल में गोदारा को नोखा मुख्यालय कार्यालय में ही रहना होगा।
Leave a Reply