राहत की ओर बढ़ते कदम, ट्रोमा सेंटर का बना पट्टा, पालिका में वितरण समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ट्रोमा सेंटर के निर्माण से सबंधित क्रेडिट की जंग में आए दिन अफवाहें उड़ाई जा रही है और गैर जिम्मेदाराना मीडिया द्वारा इन अफवाहों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। वही दूसरी ओर ट्रोमा निर्माण से जुड़े विभिन्न कार्यों में गति देखने को मिल रही है। ट्रोमा सेंटर के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई नेशनल हाइवे पर 16,100 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा मंगलवार को नगरपालिका द्वारा बना दिया गया है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि यह पट्टा समस्त खानापूर्ति करने के बाद जारी कर दिया गया है। पट्टा वितरण करने के लिए ब्लॉक सीएमएचओ और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी को पालिका बुलाया गया है। सक्रिय पार्षद रजत आसोपा ने बताया कि 5.15 बजे पट्टा समारोहपूर्वक पालिका भवन में वितरण किया जाएगा।

प्रामाणिक खबरों के लिए पढ़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, क्योंकि टाइम्स नाम है विश्वास का, आज ही जुड़े क्षेत्र के समाचारों के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स न्यूज ग्रुप से