श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। रास्ते मे रोककर शराब मांगने और नहीं देने पर ठेकेदार को पीट देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। कल्याणसर नया निवासी भंवरलाल पुत्र तोलाराम जाट ने गांव कल्याणसर पुराना निवासी सांवरमल पुत्र शेराराम व रामचंद्र पुत्र बीरबलराम जाट सहित एक अन्य के खिलाफ आरोप लगाए। पार्थी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का ठेकेदार है और 5 जून को वह पिकअप में शराब लेकर आ रहा था। रास्ते मे आरोपियों ने उसे रुकवाया व 2 बोतल शराब मांगी। पार्थी ने बीच मे देने से मना करते हुए ठेके पर जाकर शराब लेने की बात कही तो आरोपी तैश में आ गए और गालियां देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने कांच की बोतल परिवादी के सिर व हाथ पर दे मारी जिससे वह चोटिल हो गया। परिवादी ने बताया कि शोर सुनकर रामनिवास आया व उसे आरोपियों से छुड़वाया। आरोपी पार्थी से 10 हजार रुपये व 10 पेटी शराब जबरदस्ती छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को दे दी है।