कृषि कार्य करते समय फैला करंट, मंगलवार को गई एक और युवा की जान। क्षेत्र के किसानों के साथ आए दिन हो रहे है हादसे।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धर्मास की निकटवर्ती सिवंरों की ढाणी में एक 28 वर्षीय युवा किसान करंट की चपेट में आ गया, करंट से जलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान नौरताराम पुत्र भूराराम जाट मंगलवार शाम करीब 8 बजे अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था एवं इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। 11 हजार वोल्ट के करंट से उसका शरीर पूरी तरह से जल गया एवं परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचें। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। हालांकि घटनास्थल सीमा क्षेत्र बीदासर में आता है।
लगातार जा रही है युवा किसानों की जानें, हर और रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिक लागत एवं कम भावों के कारण कृषि कार्य इन दिनों किसानों के लिए घाटे का सौदा तो बना हुआ है ही साथ ही विद्युत विभाग की खामियों के कारण आए दिन हो रहे हादसो में युवा किसान पुत्रों को अपनी जानें भी गंवानी पड़ रही है। पांच दिनों के भीतर दो हादसे हो गए है। 19 मई को सीवंरों की ढाणी धर्मास में हुए हादसे से पहले 14 मई को गांव रीडी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। उसमें भी 25 वर्षीय युवा किसान राजूराम जाट निवासी समंदसर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। युवा किसानों के साथ लगातार हो रहे हादसों के बाद हर और रोष व्याप्त है एवं सभी विद्युत विभाग से अपनी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग कर रहे है।