श्रीडूंगरगढ़ थाने में किया उत्पात, तीन युवकों ने खाई हवालात की हवा, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। कस्बे के तीन युवकों को थाने परिसर में समझाईश के दौरान उत्पात मचाया तो थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने तीनों को हवालात की हवा खिलाई। शिवराण ने बताया कि कस्बे के बिग्गा बास निवासी बाबूलाल प्रजापत ने शुक्रवार को परिवाद पेश कर बिग्गा बास के अमित, कालूसिंह, तथा आड़सर बास के सांवरमल पर मारपीट करने व मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया। तीनों युवकों को आज समझाईश के लिए बुलाया परन्तु ये नहीं माने और थाने में परिवादी से झगड़े पर उतारू हो गए। इस पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है इन्हें आज शाम ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।