July 9, 2025
0b86eb24-505c-47cb-b4ff-c03c43d67f94

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अगस्त 2020। आज राखी के त्योहार पर क्षेत्र में कार्यरत एक सरकारी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़ में कार्यरत ये शिक्षक बीकानेर निवासी है तथा जांच भी बीकानेर ही करवाई थी। आज शाम जारी रिपोर्ट में ये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। ये शिक्षक 30 जुलाई तक विद्यालय आए थे और अपने निजी वाहन से एक साथ चार शिक्षक आना जाना करते है। इनमें से एक और ने अपना टेस्ट करवा लिया जो नेगेटिव रिपोर्ट हुआ है। 2 अन्य मंगलवार को अपनी जांच करवाएंगे। इनके सम्पर्क में आने वाले अन्य नागरिकों को भी स्वयं आगे आ कर अपनी कोरोना जांच करवानी चाहिए जिससे संक्रमण को रोका जा सके।