श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 अगस्त 2020। आज घर-घर, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में बहनों ने भाईयों को राखी बांधी और भाई ने बहनों को रक्षा का वचन दिया। भाई बहनों का स्नेह चारों ओर नजर आया, भाईयों ने बहनों को उपहार दिए। घरों में खीर-जलेबी बनाई गई और स्नेह पूर्वक भाई बहनों ने साथ भोजन किया। बाजार में रौनक कम ही नजर आई पर राखी की दुकानों पर चाव से राखियाँ खरीदते बहनें नजर आई वहीं बहनों को साड़ियाँ और कपड़े दिलवाते भाई कपड़ो की दुकानों पर नजर आए व मिठाई की दुकानों पर भी रौनक रही। हालाकिं कोरोना का साया त्योहार पर नजर आया और दूर दराज से बहनें कम ही राखी बांधने पहुंच सकी, कहीं भाई भी दूसरे राज्यों में होने के कारण नहीं आ सके। ऐसे भाई बहनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से एक दूसरें को शुभकामनाएं दी।
सनसाईन स्कूल ने आयोजित की राखी प्रतियोगिता।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कोरोना महामारी के साये में सनसाइन स्कूल ने बच्चों में कौशल विकास के लिए आज ऑनलाइन “राखी बनाओ” व “राखी कार्ड बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य कविता गौड़ ने बताया कि विद्यालय सामान्य रूप से चलते है तब स्कूल में कई तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में विभिन्न प्रकार के कौशलों का विकास हो पाता है परन्तु अभी विद्यालय बंद होने से ऑनलाइन राखी बनाने व भाई के लिए कार्ड बनाने की प्रतयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रक्षाबंधन पर घरेलू सामान से राखी बनाने व अपने भाई को बांधने की प्रतियोगिता में चाहत माली प्रथम स्थान पर रही व दीक्षा आसोपा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाई के लिए राखी कार्ड बनाने की प्रतियोगिता में प्रियांशी झंवर प्रथम स्थान पर रही व हिमांनी राजपुरोहित द्वितीय स्थान पर रही।
दुर्गावाहिनी की बहनों ने रक्षासूत्र बांधा।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ पुलिसथाने में दुर्गावाहिनी की बहनों ने रक्षासूत्र बांधा और सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना काल में निष्ठा पूर्वक क्षेत्र की सुरक्षा करने के लिए आभार प्रकट किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को राखी बांधने के साथ थाने में सभी जवानों को राखी बांधी गयी। गोदारा ने सभी बालिकाओं को आज के दौर में स्वयं की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की बात समझाई। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व मंत्री सत्यनारायण स्वामी, बजरंग दल श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष दशरथ सिंह और श्याम सुंदर सुथार, इंडिया न्यूज के संवाददाता कैलाश राजपुरोहित को भी बहनों ने रक्षा सुत्र बांधा।









