क्षेत्र के इस राजकीय विद्यालय में अब भूगोल विषय भी पढ़ सकेंगे विद्यार्थी, विधायक का जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राउमावि कुकणीयां बेरासर में अतिरिक्त भूगोल विषय की सैद्धांतिक स्वीकृति आज मिल गई है और इस स्वीकृति के मिलने पर ग्रामीणों व छात्रों ने विधायक गिरधारी लाल महिया का आभार प्रकट किया। गांव कुकणीयां बेरासर के ग्रामीणों ने विधायक महिया से कला संकाय में अतिरिक्त भूगोल विषय की मांग की थी जिस पर महिया ने शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा को अनुशंषा भिजवाई थी। आज इसे स्वीकृति दिए जाने पर विधायक महिया ने मंत्री डोटासरा का आभार व्यक्त किया है। यह विषय सत्र 2021-22 से ही विद्यालय में प्रारम्भ हो जाएगा।