खुली डीपी से लगा करंट, गौवंश की गई जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। गांव पुन्दलसर में विद्युत विभाग की खुली पड़ी डीपी से करंट लगने से एक गौवंश काल का ग्रास बन गई है। गाय मालिक श्रवणसिंह ने बताया कि विभाग की लापरवाही ने गाय के प्राण ले लिए है। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और उनका कहना है की कई बार विभाग को शिकायतों के बावजूद खुली पड़ी डीपीयों को ठीक नहीं करवाया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने रोष जताते हुए है कहा कि विभाग ने शीघ्र इन डीपीयों को दुरुस्त नहीं करवाया तो विद्युत निगम का घेराव किया जाएगा। आरटीआई एक्टिविस्ट ने किसान को मुआवजा देने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डीपी के करंट से गाय ने गंवाए प्राण, मौके पर नाराज ग्रामीणों ने जताया रोष।