






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल में चिकित्सा विभाग मुस्तेदी अपनी ड्यूटी में जुटा हुआ है। अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर एस के बिहाणी ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों के नाम एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अगले पूरे सप्ताह अपने घर में ही रहे और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि कोई समस्या होने पर पूरा चिकित्सा विभाग एकजुटता से जुटा हुआ है। बिहाणी ने कहा कि आज देश के लिए आप सभी अपना योगदान देवें और घर पर ही रहे। उन्होंने कहा कि हमारा पूरे क्षेत्र वासियों पर विश्वास है कि इस मुश्किल घड़ी में संयम से साथ मिलकर हम सब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूर जीत हासिल करेंगे।
टाइम्स के माध्यम से डॉक्टरों की पूरी टीम ने सभी क्षेत्रवासियों से ये अपील की है। टाइम्स भी अपने दर्शकों से निवेदन करता है कि किसी अफवाह पर ध्यान दिए बिना 10 दिनों के लिए घरों में ही रहें।