श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मास्क के बारे में जाने ये जरूरी बात, BCMHO ने दिया है ये संदेश, युवतियों ने बनाएं मास्क, इसे हर मोबाइल तक पहुंचाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मास्क को लेकर अफरातफरी का माहौल से बन गया था। और जैसे ही मास्क की अनुपलब्धता मेडिकल दुकानों पर हुई वैसे ही सेवा को कई हाथ उठे और कपड़े के मास्क बनाने में जुट गए। नागरिक विकास परिषद की अपील पर घरों में युवतियों ने और कहीं तो पूरा परिवार मास्क बनाने के कार्य में जुट गए है। ये हाथ हमारे क्षेत्र में जरूरतमंद को मास्क पहुंचाने के लिए सबसे अहम कड़ी बन रहे है। नागरिक विकास परिषद की अपील पर कालुबास में मनीषा नाई, रचना महिया, पूजा शर्मा, अनिशा नाई आदि युवतियों ने, बिग्गाबास में पूजा शर्मा के साथ पूरे गौड़ परिवार ने, सिंधी पंचायत से जुड़ी सिंधी समाज की महिलाओं ने, जयपुर पब्लिक स्कूल की महिला स्टाफ ने अपना श्रमदान देते हुए मास्क सिलाई कर रही है। सभी महिलाओं ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र की सेवा में जुटी है उसके लिए ये सब साधुवाद की पात्र है। परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी ने बताया कि परिषद द्वारा राजकीय चिकित्सालय में मास्क रोगियों को दिए जाएंगे। इसी खबर में नीचे वीडियो में जाने कि मास्क के लिए चिकित्सा विभाग क्या कह रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मनीषा, रचना, अनीसा बना रही है जरूरतमंद के लिए मास्क।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूजा के साथ गौड़ परिवार जुटा है मास्क बनाने में।

ये जानना है जरूरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मास्क के बारे में जरूरी जानकारी सामने आई है जिसे आप ब्लाक सीएमएचओ श्रीमोहन शर्मा से सुने और इसे क्षेत्र के हर फोन तक जरूर पहुंचाएं।