






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2020। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए राजस्थान के बाद आज पंजाब सरकार ने भी राज्य को लोकडाउन कर दिया है। कोरोना के ख़ौफ ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। आज बंद का असर हमारे क्षेत्र में भी चारों तरफ छाया है। सभी ने एक जुट होकर सरकार के बन्द को सफल बनाने की ठान ली है और कस्बे में लगभग सभी लोग अपने घरों में ही है। गलियों में चारों और सन्नाटा पसरा है, और बाजार बिल्कुल खाली है। घुमचक्कर, राजा बाजार, अमीर पट्टी, रानी बाजार सभी पूर्णतया बन्द है। घरों में दूध लाने जैसा कार्य लोगों ने 7 बजे से पहले किया और दूधिये जो 7 बजे के बाद दूध लेकर आए उन्हें पुलिस ने वापस लौटा दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा स्वयं बंद के समर्थन में क्षेत्र पर नजर रख रहें है। पुलिस की मोबाइल गश्त लगातार चल रही है। बन्द को नागरिक पूरा सहयोग व समर्थन दे कर रहें है। घरों में लोग बच्चों के साथ लूडो या केरम खेल कर समय व्यतीत कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू बास में सुनी है गलियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में भी सुनसान है पड़ी है गुवाड़।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में सर्वाधिक रौनक वाला बाजार आज बिल्कुल शांत है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में भी ग्रामीण नहीं निकले है घरों से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में बंद का असर, नहीं निकले ग्रामीण घरों से।