May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रवेश पर सर्वप्रथम अभिनंदन करते हुए खड़ा है सत्य, अहिंसा और क्षमा की सीख दुनिया को देने वाले भगवान महावीर का कीर्ति स्तम्भ। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार इस कीर्ति स्तम्भ पर बुधवार को एक नई शुरूआत की गई और हमारे देश की शान तिरंगा यहां फहराया गया। इससे क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक गौरव से भर उठा और ये कार्य जैन संत मुनि भूपेंद्र कुमार व मुनि पदम कुमार की मंगल उपस्थिति में हुआ। संतों ने यहां मंगल पाठ सुनाया व क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद देते हुए भारत के गणतंत्र के अखंड बने रहने की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण श्रीजैन श्वेताबंर तेरापंथी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष मदन मालू व पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा किया गया। झंडारोहण के साथ ही कार्यवाहक मंत्री अभिजीत पुगलिया द्वारा राष्ट्रगान करवाया गया। समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने तिरंगे को नमन करते हुए महावीर कीर्ति स्तम्भ को भव्य रूप देने व इसका सौन्दर्यकरण करवाए जाने की आवश्यकता बताते हुए समाज से आगे आने की अपील की। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, श्री ओसवाल पंचायत के सदस्य तथा अनेक पार्षद उपस्थित रहें। अशोक झाबक ने बताया कि इस दौरान एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, कमल नौलखा, के.एल. जैन, मनोज डागा, शुरवीर मोदी, मदन सोनी, नारायण चौधरी, प्रदीप जोशी, भवानी प्रकाश तावनियां सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें।
सिंधी समाज ने फहराया तिरंगा दी सलामी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 26 जनवरी को शहीद हेमू कलानी पार्क में सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान किया गया। सभी ने क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व यहां श्रवण कुमार गुरनानी, रतन लालवानी, नंदलाल दातवानी, खेमचंद बजाज, अशोक वासवानी, मुरली संगवानी, धर्मेंद्र सांगवानी, रमेश दातवानी, मनोज उपाध्याय, भागचन्द सांगवानी, नरेंद्र गुरनानी, उमाशंकर लालवानी, पार्षद सत्यनारायण, विक्रम सिंह, लोकेश गोड़, रजत आसोपा सहित सिंधी समाज के युवा व बच्चे उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कीर्ति स्तम्भ पर श्रीजैन श्वेताबंर तेरापंथ सभा द्वारा फहराया गया ध्वज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद हेमू कलानी पार्क में सिंधी समाज ने फहराया तिरंगा दी 26 जनवरी की शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!