April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2022। बुधवार को 26 जनवरी का उपखंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने ध्वजारोहण किया। चौधरी ने प्रस्तावना की चर्चा करते हुए सभी कार्मिकों से घर व समाज में नई पीढ़ी को आधुनिकता का अर्थ समझाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आधुनिकता के सकारात्मक पहलू को समझे जिससे समाज का विकास हो क्योंकि नकारात्मक आधुनिकता समाज को पीछे धकेल देती है। चौधरी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ धर्म व जाति से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित में एकजुट होकर अपना योगदान देने की बात कहते हुए श्रेष्ठ समाज की रचना के सारथी बनने का आह्वान किया। पुलिस उप-अधीक्षक दिनेश कुमार व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में पुलिस विभाग ने तिरंगे को सलामी दी। तहसीलदार तेजपाल गोठवाल ने राज्यपाल के शुभकामना संदेश का मंच से वाचन किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार प्रताप द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया व कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता राजू शर्मा ने किया।

बिन बच्चों फीका रहा राष्ट्रीय पर्व, शिक्षा विभाग ने निभाई रीत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना की तीसरी लहर के कारण स्कूलें बंद है और राष्ट्रीय पर्व की रौनक बिना विद्यार्थियों के सूनी रही। हालांकि शिक्षा विभाग ने 26 जनवरी पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रीत निभाते हुए राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। बालिका विद्यालय की महिला स्टाफ ने राष्ट्रगान का गायन किया व व्याख्याता प्रदीप कौशिक ने “देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें..” सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया। व्याख्याता महेंद्र दाधीच ने “धरती धोरां री” सुना कर राजस्थानी रंग मंच पर सजाएं तो सुनीता सागवां ने “ए मेरे वतन के लोंगों.” सुना कर शहीदों के प्रति भाव जगा कर गद्गद कर दिया। क्षेत्र की युवा गायिका भूमिका पांडिया ने “तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा..” सुना कर समारोह में देश भक्ति रस बरसाया। संक्षिप्त आयोजन में सभी अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने राष्ट्र प्रथम के साथ धर्म जाति से ऊपर उठ कर एकजुट होने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!