



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मारपीट के मामले मे वांछित अपराधी पवन सोनी को बीकोनर के गंगाशहर पुलिस थाने की पुलिस ने मंगलवार रात्रि को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बींझासर गांव के निवासी पवन सोनी पुत्र जगदीश सोनी मंगलवार रात्रि को बीकानेर से देशनोक जा रहा था, उसी समय गंगाशहर पुलिस द्वारा भीनासर चुंगी नाके पर नाकाबंदी कर वाहनों का जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के लिए कार को रोका गया तो पवन सोनी कार से उतर कर झाडियों की और चला गया। यह देख पुलिस ने पीछा किया एवं उसे पकड़ लिया। उसके पास से देशी कट्टा पिस्तौल बरामद की गई है। कार में सवार अन्य युवक भी शराब के नशे में थे एवं पुलिस ने सभी को पकड़ते हुए कार भी जब्त कर ली है। प्राथमिक पुछताछ में पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे वह पिस्तौल किसी दोस्त ने दी थी। वहीं पुलिस को संदेह है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ देशनोक जाकर यह पिस्तौल किसी को बेचने वाला था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विदित रहे कि क्षेत्र में भी गत दिनों हाईवे पर हुई एक मारपीट के प्रकरण में पवन सोनी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भी वांछित है।