श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2020। गत वसुंधरा राजे सरकार द्वारा शिक्षा में क्वालिटी के नाम पर एक ही क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों को मर्ज करने के निर्णय के कारण क्षेत्र में भी कई सरकारी स्कुल बंद हो गए थे। स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में क्षेत्र की जनता एवं शिक्षक संगठनों ने आंदोलन भी किए थे। लेकिन अब सरकार बदलने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ने गत सरकार के इस नियम को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया है एवं पुरे राज्य में मर्ज किए गए स्कूलों में से 968 स्कुलों को पुन: खोलने की घोषणा की है। पुन: खोले गए 968 स्कुलों में से 25 स्कूल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों पर शिक्षा निदेशक द्वारा दिनांक 24 फरवरी को 473 स्कुलों में पुन: खोलने के आदेश दिया गया। जिनमें से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राप्रावि नम्बर 5 को, राबाउप्रावि डागा बिग्गाबास को, राउप्रावि डागा छात्र, राउप्रावि हरिजन मोहल्ला मोमासर बास को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राप्रावि हरिजन मोहल्ला उपनी, राप्रावि जगन्नाथ की ढाणी लिखमादेसर, राप्रावि हुड्डों का मोहल्ला पूनरासर, राबाउप्रावि सोनियासर गोगलियान, राउप्रावि सोनियासर ऊंचाईडा, राप्रावि कुंआ आडसर, राप्रावि बाडेला, राप्रावि घोडों वाला ताल बींझासर, राप्रावि धर्मास, राप्रावि आथुणा बास उदरासर, राप्रावि टिकूराम का कुंआ जालबसर, राप्रावि कल्याणस नया, राप्रावि बाना, राउप्रावि गोपालसर मार्ग दुलचासर, राप्रावि उतरादा बास सांवतसर, राबाप्रावि मोमासर, राप्रावि हरिजन मोहल्ला राजेडू को पुन: शुरू करने के आदेश दिए गए है। इसी प्रकार दिनांक 25 फरवरी को निकाले गए आदेश में 495 स्कुलों को पुन: खोलने के आदेश दिए गए। जिनमें कस्बे के राबाउप्रावि मोहता में मर्ज किया गया विद्यालय राप्रावि वार्ड न: 2 को, राउप्रावि आडसर बास में मर्ज किए गए राबाप्रावि हनुमान धोरा को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राबाउप्रावि रीडी में मर्ज किए गए राप्रावि धर्माणा जोहड को, राबाउप्रावि टेऊ सूडसर में मर्ज किए गए राप्रावि गोगाणा जोहड़ को सरकार ने पुन: खोलने की घोषणा कर दी है। इन स्कूलों को पुन: खुलवाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी लंबे समय से मांग उठा रहे थे।