श्रीडूंगरगढ़ के इन गांवो में बिजली के साथ पानी का संकट खड़ा हुआ, ग्रामीण हो रहें एकजुट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। प्रदेश भर में सरकार द्वारा की जा रही बिजली कटौती के संकट में सबसे बुरा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण झेल रहे है। ग्रामीण इलाकों में घोषित के साथ बड़ी अघोषित कटौती हो रही है। क्षेत्र के गांवो में बिजली कटौती के साथ ही अब पेयजल संकट गहराने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात अंधेरे में और दिन भीषण गर्मी में तपते हुए बीत रहें है और अब पानी की किल्लत से जन जन ही नहीं पशुधन भी परेशान हो रहा है। गांव गुसाईंसर बड़ा, डेलवां, लोढेरा, बीरमसर के ग्रामीणों ने आज एकत्र होकर बिजली पानी की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें 24 में 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीणों में आक्रोश है कि जो बिजली आ रही है उसमें भयंकर ट्रिपिंग होती है और लगातार एक घण्टे भी बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने गुसाईसर गांव की चौपाल पर एकत्र होकर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर बिजली विभाग का घेराव करने की चेतावनी देते हुए आंदोलन की रणनीति बनाना प्रारंभ कर दिया है। गांव के गमड़ाराम गोदारा, सुरजाराम, राजाराम शर्मा, घनश्याम शर्मा, कालूराम शर्मा, भीयाराम गोदारा, गंगाराम सहित अनेक बुजुर्ग व युवा एकत्र हुए व सभी ने एक आवाज में पानी बिजली देने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के साथ आस पास की खास खबर, देश विदेश प्रदेश की आम जीवन से जुड़ी सभी खबरों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा में ग्रामीणों ने बिजली पानी के लिए आंदोलन की राह अपनाने की बात कही।