श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। विप्र फाउंडेशन द्वारा 13वें स्थापना दिवस पर पीबीएम ब्लड बैंक में 1 मई को 13 हजार यूनिट के विशाल रक्तदान शिविर का लक्ष्य लेते हुए विशाल आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस आयोजन के लिए श्रीडूंगरगढ़ में विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है। शुक्रवार देर शाम नेहरू पार्क में फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष श्याम पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। पुरोहित ने कार्यकर्ताओं से रक्तदान को किसी जरूरतमंद के लिए जीवन दान बताते हुए अधिक से अधिक रक्तदाताओं को पीबीएम ले चलने की अपील की है। पुरोहित ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विप्र समाज के सभी बधुंओ से संपर्क कर शिविर की सूचना देते हुए सभी समाजों से रक्तदान के लिए रणनीति बनाए। इस दौरान बैठक में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रजत आसोपा, सुरेंद्र चूरा, श्याम जोशी, सुनील तावणियां, पार्षद पवन उपाध्याय, पवन व्यास, भाजपा युवा मोर्चा के भवानी तावणियां उपस्थित रहें। सभी ने शिविर को सफल बनाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जिम्मेदारी पर चर्चा की।