श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। कोरोना से जंग में पालिका के सफाई कर्मचारी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स है और आज कस्बे के सुभाष प्रजापत ने इनका सम्मान करते हुए इन्हें कोरोना से जंग के लिए हथियार सौंपे। पुलिस जवान गोरखनाथ व राजवीर ढाका की प्रेरणा से प्रजापत ने स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र भोजक, जमादार सुनील, राजू, धर्मेंद्र को आधुनिक सेनेटाइजर मशीन कस्बे में छिड़काव के लिए व सभी सफाई कर्मचारियों के लिए मास्क व 77 बोतलें सेनेटाइजर सौंपे। गुर्जर ने प्रजापत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी कस्बे में सफाई करने व सेनेटाइज छिड़काव कर शहर को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ऐसे में इनका सम्मान करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है। सभी कर्मचारियों द्वारा भी प्रजापत का आभार प्रकट किया गया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]