October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवबंर 2020। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में आज ग्रामीणों ने एकत्र होकर एक संगठन बनाया और गांव को आर्दश गांव बनाने की जिम्मेदारी इस संगठन को सौंपी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गांव के चौक पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से “भोमियाजी मित्र मंडली” नाम से संगठन का गठन किया। संगठन में गांव के पांच जनों को ग्रामीणों ने धनराज बावरी, रामेश्वरलाल मेघवाल, मालाराम प्रजापत, दानाराम डूडी, मदनलाल शर्मा को पंच या अध्यक्ष बनाया गया। पांचो ने गांव के विकास के लिए कार्य करने की शपथ ली। पांचों अध्यक्षों में से एक धनराज बावरी ने बताया कि गांव में किसी प्रकार का गतिरोध नहीं रखते हुए हम हमारे गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगे व पूरे गांव को एकसाथ जोड़ कर रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की सहायता से गांव में विकास कार्यों की रूपरेखा भी बनाई जाएगी व जनसहयोग से भी कार्य करवाने के प्रयास संगठन द्वारा किए जाएगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में ग्रामीणों ने “भोमियाजी मित्र मंडली” संघठन का गठन कर पांच अध्यक्ष बनाएं गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!