श्रीडूंगरगढ़ में इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर कार्य में जुटे नागरिकों ने किया ये निर्णय, जाने जरूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में इलेक्ट्रिशियन क्षेत्र के सभी इलेक्ट्रिशियन एक बेनर तले जुटने लगे है। सभी को एकसाथ लाने की पहल करते हुए सदस्यों ने एक यूनियन का गठन करने की योजना बनाई है। सदस्यों ने इस संबंध में कस्बे के सभी इलेक्ट्रिशियन को आगामी 9 जुलाई को शाम 6 बजे नेहरू पार्क में बैठक बुलाई गई है जिसमें सदस्यों द्वारा यूनियन का गठन किया जाएगा। सदस्यों ने यूनियन की रणनीति तय करते हुए बताया की सभी इलेक्ट्रिशियन के हितों के कार्य करेगी तथा सभी कार्यों की रेटें तय की जाएगी तथा काम के दौरान किसी मजदूर के चोटिल होने व करंट आने पर उसका ईलाज भी यूनियन फंड द्वारा करवाए जाने की बात कही। बैठक में शंकर व्यास, रेंवतराम जाट, हेमराज प्रजापत, जगदीश तिवाड़ी, ओम प्रकाश ओड, श्यामसुदंर सुथार, ओम सोनी, कालू मोट सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें जिन्होंने यूनियन के रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव लिया।