May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज डॉक्टर्स दिवस पर विशेष रूप से डॉक्टर्स के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी नागरिकों की गौरवशाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच और जयगांव वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कस्बे में सेवाएं देने वाले डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. आर.के. सुथार, डॉ. मनीषा पंवार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सूर्यप्रकाश गांधी, जे.पी. तापड़िया, हरि सोमाणी का भी सम्मान किया गया। युवा मंच अध्यक्ष मनोज गट्टाणी ने जयगांव से सम्मानित जनों को शुभकामनाएं दी। मंच के बद्रीप्रसाद सोमाणी ने डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए डॉक्टर के पेशे को मानवता का रक्षक बताया। यहां सीताराम मल, हरि प्रसाद तापड़िया, चांदरतन राठी, पांचीलाल सिंघी, के.एल. गहलोत भी मौजूद रहें और डॉक्टर्स को बधाई दी।

योग संघर्ष समिति ने डॉक्टर एन.पी. मारू को दिया मेडल सम्मान, शर्मा को दी नियुक्ति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योग संघर्ष समिति ने प्रेक्षा ध्यान सभागार में डॉ. एन.पी. मारू को मेडल सम्मान दिया गया। समिति संरक्षक ओम कालवा ने डॉक्टर्स दिवस की बधाई दी। इस दौरान हरिप्रसाद चौधरी, किशनलाल भादू, मूलचंद पालीवाल, महेंद्र भाटी, राकेश परिहार, सत्यनारायण तावनिया, महावीर प्रजापत, देवांश मारू, महेंद्रु मारू, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मोजूद रहें। कालवा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अलवर जिले के डॉ. बालमुकुंद शर्मा को समिति का प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया।

जाखासर नया में किया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखासर नया में सरपंच प्रतिनिधि मालाराम सारण के नेतृत्व में युवाओं ने पंचायत भवन और सरकारी स्कूल में पौधे लगाए और डॉक्टर्स दिवस पर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सांवरमल सारण, कांस्टेबल रामप्रसाद सहू, लिछूराम सारण, रामनारायाण सहू, कैलाश सारण शामिल रहें और पौधारोपण के संरक्षण का प्रण लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच द्वारा डॉक्टर्स सहित सी.ए. को शॉल उढ़ाकर सम्मान दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जाखासर नया में युवाओं ने डॉक्टर्स दिवस पर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योग संघर्ष समिति द्वारा डॉ. एन. पी. मारू का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रवासी युवाओं की संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने किया डॉक्टर्स का सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!