श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के जागरूक युवा आज उपखंड कार्यालय पहुंचे व श्रीडूंगरगढ़ के लिए राजनीति से ऊपर उठ कर क्षेत्र में ट्रोमा की जायज मांग पूरी करवाने के लिए संघर्ष करने की पुकार क्षेत्रवासियों से की है। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए श्रीडूंगरगढ़ की स्थिति नेशनल हाइवे व दिल्ली से जुड़ने वाले राज्य मार्ग पर होने व क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं में बीकानेर पहुंचने से पहले दम तोड़ देने वाले घायलों के जीवन रक्षा करने के लिए, 70 किलोमीटर जाने में देरी से मानव जीवन की हानि होने की बात कही और सरकार से शीघ्र ट्रोमा को स्वीकृति देने की मांग की। युवाओं ने समस्त क्षेत्र वासियों से ट्रोमा के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर संघर्ष करने का आव्हान किया। युवाओं ने कहा कि कस्बे में ट्रोमा की मांग क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग है और मानव जीवन की क्षति को बचाने के लिए हमसब को एकजुट होना होगा। उन्होंने एक स्वर में कहा कि दलगत राजनीति नहीं करते हुए क्षेत्र के हित में नागरिकों आगे आना होगा। आज आपणो गांव सेवा समिति, गरीब सेवा संस्थान के सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य, गांव ठुकरियासर के जागरूक नागरिक, छात्र संगठन एबीवीपी के युवा छात्र सहित शहर के कई पार्षद पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इन युवाओं ने अब और अनदेखी किए जाने पर आंदोलन करने का संकल्प लिया।
आज ये हुए शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणों गांव सेवा समिति के उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, मदन सोनी सहित अनेक सेवादार, गरीब सेवा संस्थान के मदन सिद्ध, रामलाल जाखड़, जिज्ञासु सिद्ध, सांवरमल सोनी, मनोज कायल, दिनेश पारीक, गोरव टाडा, महेंद्र राजपूत, मदन सोनी, मनफूल साहू, सहित अनेक सदस्य, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भवानी तावनियां, रामनिवास तावणियाँ , विजय सिंह, ठुकरियासर से सुनील तावणियां, महेंद्र राजपूत, पार्षद रामसिंह जागीरदार, पार्षद भरत सुथार, पार्षद रजत आसोपा, सहित योगगुरू ओम कालवां, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, करणी सेना के भवानी राजपूत, चान्दरत्न घोटिया, पवन बारूपाल एबीवीपी के प्रवीण गुसाईं, ओमसिंह, नरेश पूरी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने ट्रोमा शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की।