श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 जून 2021 श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में चोरियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है और चोर अब खेतों को निशाना बना रहे है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुरुवार सुबह ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने एक खेत से लाखों रुपयों के विद्युत उपकरण और कृषि उपकरण चोरी कर लिए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बिग्गाबास रामसरा निवासी किसान पिथाराम पुत्र कानाराम ने बताया कि गत 8 मई को उसके भाई का निधन हो गया था जिससे वे सभी परिजन घर पर थे और बिग्गा बास रामसरा की रोही में स्थित खेत पर पिछले कुछ दिन से परिजन जा नहीं पाए। उसने पुलिस को बताया की 6 जून को सुबह पांच बजे रेवड़ चराने वाले मोहनराम मेघवाल ने फोन पर सूचना दी कि खेत में टयूबवेल का कोई सामान नहीं है। इसपर पिथाराम बोलेरो गाडी में पांच छह जनों के साथ खेत पर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोरों ने चारपहिया वाहन द्वारा खेत का ट्रान्सफार्मर पैनल, केबल, 30 नग लोरिंग पाईप, 32 पाइपों की केबल, 40 फंव्ववारे चुरा कर ले गए। मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश को दी गई है।


