श्रीडूंगरगढ़ में आज 18 प्लस व 45 का कोरोना टीकाकरण होगा यहां, जिले में कोरोना का ये है हाल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज मात्र 4 स्थानों पर युवाओं को तथा एक जगह 45 प्लस को कोविशिल्ड के डोज लगाएं जाएंगे। मंगलवार रात स्लॉट द्वारा बुकिंग से आज 18 प्लस युवाओं को श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी व मोमासर में कोविशिल्ड के डोज लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर गांव बेनिसर व ठुकरियासर में कोविशिल्ड के डोज लगाए जाएंगे। 45 प्लस को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में कोविशिल्ड की डोज लगेगी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने कहा की नागरिक वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन का लाभ उठाएं व जागरूकता के साथ टीकाकरण करवाएं। बता देवें जिले में चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह 5 व शाम को 3 मरीज सहित कुल 8 संक्रमित सामने आए।