बंद स्कूलों के समय में बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रीडूंगरगढ़ में युवाओं ने स्वयं बनाया कबड्डी मैदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल कॉलेजों के चलते युवाओं के घरों में मानसिक परेशानियों से जूझने की खबरें आजकल आम हो गई है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में कुछ युवाओं ने धोलिया रोड पर स्वयं ही कबड्डी मैदान बना दिया है जिससे युवक यहां परम्परागत खेल से जुड़ सकें व शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का लाभ ले सकें। युवा बजरंग, बाबूलाल, ठाकरमल, किशन पारीक, भवानी शंकर, सांवरमल प्रजापत, राधेश्याम ,सांवरमल भार्गव, राम प्रताप नैन, सोनू शर्मा, लखन भार्गव, श्री सुथार सहित मुकेश सोनी ने 2 दिन के परिश्रम से यहां मैदान बना दिया। मंगलवार शाम यहां एक ध्वजा रोपण कर युवाओं ने स्वयं ही मैदान का उद्घाटन किया व उत्साह के साथ कबड्डी का खेल जमाया। किशन पारीक और मुकेश सोनी ने बताया कि इन युवकों को एक विचार आया कि कोरोना काल में परम्परागत खेल कबड्डी के प्रति बालकों में रुचि बढ़ें तथा बच्चे शारीरिक मजबूती भी प्राप्त कर सकें ऐसा कोई उपाय किया जाए। और इसी विचार के साथ 2 दिन में साथियों ने यहां मिट्टी को पानी से जमाया व चुने से पाले सजा दिए गए और मैदान तैयार हो कर दिया गया। मंगलवार को उद्घाटन होने बच्चों के पिताओं ने इन युवाओं का आभार भी प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्साहित युवाओं ने कबड्डी मैदान बनाया व मंगलवार शाम स्वयं ही उद्घाटन की परंपरा भी पूरी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कबड्डी की टीमें बनी और इस मैदान पर जमकर कबड्डी खेली गई।