श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासियों का दिल्ली आना जाना हुआ आसान, पढ़ें क्षेत्र से बड़ी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ से दिल्ली जाना अब अधिक सुविधाजनक हो गया है। क्षेत्र वासियों के लिए अभी तक रात को सप्ताह में दो दिन बुधवार, शनिवार को चलने वाली रात्रिकालीन ट्रेन अब रेलवे ने प्रतिदिन कर दी गयी है। स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रिकालीन गाड़ी संख्या 02458/02457 को प्रतिदिन कर दिया गया है। दिल्ली जाने के लिए ये सवारी गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ रात 23.31 पर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचती है। बता देवें बीकानेर – सरायरोहिल्ला दिन वाली गाड़ी जो लंबे समय से बंद थी इसे मंगलवार को रेलवे ने 19 जून से (गाड़ी संख्या 02487/02488) प्रतिदिन करने का निर्णय दे दिया था जोकि श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.33 बजे पहुंचती है। इस खबर का इंतजार क्षेत्र के नागरिकों को बेसब्री से था क्योंकि क्षेत्र से बड़ी संख्या में दिल्ली आने जाने वाले व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर वर्ग के नागरिक है जिनमें कई परिवार सहित दिल्ली रहते है। रेल संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेल मंत्री व अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।