श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स बिग ब्रेकिंग। मोमासर में कोरोना पॉजिटिव पर गफलत का मामला। ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने से सामने आया चौंकाने वाला तथ्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुन 2020। मोमासर में कोरोना पॉजिटिव पर गफलत के मामले में चौंकाने वाले तथ्य तब सामने आए जब कोरोना पॉजिटिव माना गए युवक की किसी प्रकार की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली। विदित रहे कि मोमासर निवासी मनोज कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर चिकित्सा विभाग ने मंगलवार रात्रि को ही गांव के वार्ड 18 निवासी, हनुमानधोरा बास निवासी नरेगा श्रमिक मनोज कुमार को चिन्हिंत कर उसे बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज भी दिया। और श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने भी इसी मोहल्ले के एक किलोमीटर परिधि क्षेत्र को कंटेटमेंट जॉन घोषित कर कर्फ्यू भी लगा दिया था। इस मनोज कुमार से उसकी ट्रेवल हिस्ट्री जानी गयी तो उसने किसी भी प्रकार की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री होने से मना किया। मंगलवार रात्री को तो प्रशासन ने यही माना कि मनोज कुमार डरते हुए झूठ बोल रहा है लेकिन बुधवार सुबह जब पूरी तहकीकात की गई तो यही बात सामने आई कि नरेगा श्रमिक मनोज कुमार गत दो माह से गांव से बाहर गया ही नहीं। इस पर ब्लाक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने समझदारी दिखाते हुए सोमवार को लिए गए सैम्पलों की सूची दुबारा देखी। जिसमें मोमासर गांव में ही सत्तासर रोड निवासी मनोज कुमार का नाम भी शामिल था। एक ही नाम और एक ही उम्र के दो युवक होने के कारण सभी अधिकारी सकते में आ गए एवं कर्फ्यू क्षेत्र को केवल मोमासर के हनुमानधोरा बास से बढ़ा कर पूरे गांव में कर दिया गया। पूरे गांव को सील कर दिया गया एवं गांव से किसी भी प्रकार की समस्त आवाजाही भी बंद कर दी गई है। बुधवार को सत्तासर रोड क्षेत्र निवासी मनोज कुमार को भी बीकानेर भेजा गया है। सत्तासर रोड क्षेत्र निवासी मनोज कुमार गांव में तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से मोमासर आने की जानकारी मिल रही है। अब दोनो मनोज कुमार की सैम्पलिंग ली गई है।

बुधवार को मोमासर पहुंचने के बाद सोमवार को लिए गए सैम्पलों की सुची को दुबारा जांचा गया तो एक ही नाम के दो युवक होने की जानकारी सामने आई। ऐसे में बिना देरी किए पुरे दुसरे युवक को भी बुधवार को बीकानेर रैफर कर दिया गया है। पुरे गांव को बंद करवा दिया गया है एवं डरने की कोई बात नहीं है। पुरे गांव में रेंडमली सर्वे किया जा रहा है।

डा श्रीमोहन जोशी, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़।