श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 10 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कल्याणसर पुराना में एक 50 वर्षिय व्यक्ति ने घर के आंगन में ही लगे हुए किकर के पेड पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा जानकारी दी कि गांव कल्याणसर पुराना निवासी भूराराम सांसी मंगलवार रात्री अपने परिवार के साथ अपने घर पर सो गया था। रात्री करीब 1 बजे उसकी पत्नी निदं से उठी तो देखा कि भूराराम अपने बिस्तर पर नहीं था। भूराराम की पत्नी ने अपने बेटे सुरजाराम को जगाया एवं घर से बाहर निकल कर ढूंढ़ा तो भूराराम का शव घर के आंगन में ही लगे हुए किकर के पेड पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सुचना दी तो मौके पर पहुंच कर शव को उतारा गया एवं श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संबध में सुरजाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।