श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव मोमासर में एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जहां पूरे गांव को सील कर दिया है वहीं दूसरी और चिकित्सा विभाग अभी भी इसी पेशोपेश में है कि गांव का कौन सा मनोज कोरोना पॉजिटिव आया है। विदित रहे कि गांव मोमासर में सोमवार को 277 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए थे और मंगलवार को आई रिपोर्ट में मोमासर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना बीकानेर से स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई। इस पर चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन, पुलिस सभी सक्रिय हुए एवं गांव में नरेगा श्रमिक मनोज कुमार को पॉजिटिव मानते हुए उसके घर के आस पास इलाका सीज कर दिया। लेकिन इस युवक के किसी भी प्रकार की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं आने के कारण पुन: सूची की जांच की गई तो एक और 30 वर्षिय मनोज कुमार के सैम्पल लिए जाने की जानकारी सामने आई। ऐसे में चिकित्सा विभाग भी गफलत में है कि दोनो में से कौन सा मनोज कुमार कोरोना पॉजिटिव है एवं कौन सा नहीं। अब चिकित्सा विभाग द्वारा दोनों मनोज कुमार की रि सैम्पलिंग करवाई गई एवं रि सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही निश्चित हो सकेगा कि कौनसा मनोज कुमार कोरोना पॉजिटिव है। दूसरा मनोज कुमार तीन दिन पूर्व दिल्ली से आया भी ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है।