श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। लंबे समय से खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की मांग लगातार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे व ग्रामीण इलाकों में नागरिक कर रहें है। जनता के इस परेशानी को कस्बे के जनप्रतिनिधियों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर उठाया। इन्होंने पात्र लोगों के नाम जुड़वाने की अपील प्रशासन से की है। पूर्व पार्षद गोपाल शास्त्री व्यास ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के नाम शीघ्र जोड़े जाने चाहिए क्योंकि कोरोना लोकडाउन ने इन परिवारों के हालात और दयनीय कर दिए है। व्यास ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों की चिंता नहीं की है। सरकार द्वारा शीघ्र खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत नहीं आने वाले पात्र परिवारों को भी उचित मूल्य की दुकान पर गेहूं दिया जाना चाहिए। शास्त्री के साथ पार्षद जगदीश गुर्जर, पवन कुमार उपाध्याय, रजत आसोपा, रामसिंह जागीरदार, गोपाल प्रजापत, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नवरत्न सिंह राजपुरोहित, विद्यार्थी परिषद के महेंद्र राजपूत, रामनिवास पुरोहित सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




