March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2021। राजस्थान के बेरोजगारों की सबसे बहुप्रतीक्षित परीक्षा रीट आगामी 26 सितम्बर को होनी है और पूरे राज्य में करीब 16.50 लाख बेरोजगार सरकारी शिक्षक बनने की उम्मीद में यह परीक्षा देगें। सरकार इसके आयोजन की पुरजोर तैयारियां कर रही है और सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों एवं अधिकांश तहसील केन्द्रों कुल 193 जगहों पर परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर भी चार हजार से अधिक अभ्यर्थी पेपर देने दूसरे जिलों से आएंगे। श्रीडूंगरगढ़ में छह स्थानों पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए है एवं जहां लेवल प्रथम के 2198 परीक्षार्थी एवं द्वितीय लेवल के 2198 अभ्यर्थी परीक्षा देगें। ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी शीशराम खिलेरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में भारती निकेतन महाविद्यालय में 336+336 परीक्षार्थी, सेसोमू गर्ल्स कॉलेज में 432+432 अभ्यर्थी, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 492+492, रूपादेवी मोहता उमावि में 288+288, सेसोमू स्कूल में 290+290, मॉर्डन राजस्थान उमावि में 360+360 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। खिलेरी ने बताया कि बीएसटीसी किए हुए बेरोजगार लेवल प्रथम जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए अध्यापक बनेगें और लेवल द्वितीय में बीएड किए गए अभ्यर्थी जो कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक बनेगें। 16.50 लाख अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है एवं जिला बदलने के चक्कर में इनको अपने गृह स्थान से सैंकडों किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। सभी क्षेत्रों के लिए यही मौका होता है जब क्षेत्र की आम जनता से अपना भविष्य बनाने की जंग लड़ रहे इन बेरोजगारों को सहयोग की अपेक्षा रहती है। हालांकि कई होटल्स व धर्मशालाएं आदि अत्यंत महंगी दरों पर न्यूनतम सुविधाएं पेपर देने आने वाले इन परीक्षार्थियों के लिए महंगा साबित होता है। ऐसे में निकटवर्ती सरदारशहर, सुजानगढ़, बीकानेर, चूरू में कई स्वयंसेवी संस्थाएं इन परीक्षार्थियों के लिए रहने व भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने में जुट गई है। ये परीक्षार्थी जहां से भी आते है क्षेत्र विशेष से मिलने वाले स्नेहिल व्यवहार की छाप अपने ह्रदयों में अंकित कर ले जाते है जो सदैव अमिट रहती है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व परिवहन साधनों के मालिकों से आग्रह करता है कि क्षेत्र की समृद्धशाली संस्कृति का उदाहरण पेश करते हुए इन मेहमानों की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!