वसुंधरा राजे ने जाने श्रीडूंगरगढ के हालात, अनिल धायल से की बातचीत।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ के हालातों पर राज्य के बड़े नेता भी लगातार फीडबैक ले रहे है। कस्बे के युवा अनिल धायल को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फोन कर क्षेत्र के हालात का जायजा लिया। कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन लागू है इस वजह से आमजन को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है और इस संबंध में बड़े नेता भी अपने स्तर पर जानकारियां ले रहे है। इसी कड़ी में आज राजे ने अनिल धायल को फोन किया और क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। अनिल धायल वर्तमान में ज़ी राजस्थान न्यूज़ में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत है एंव पूर्व में भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। धायल ने क्षेत्र की प्रशासनिक व सामाजिक व्यवस्थाओं की जानकारी उन्हें देते हुए यहां के प्रवासी नागरिकों को घर लौटने में आ रही बाधाओं के बारे में बताया और किसानों से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाते हुए आवश्यक समाधान करवाने की मांग की। इस पर राजे ने समस्याओं के पूर्ण समाधान के प्रयास की बात कही।