प्रशासन तक आवाज पहुंचाने को तपती धूप में खड़े है ग्रामीण, कर रहें है विरोध

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 अप्रेल 2020। क्षेत्र के गांव जाखासर नया में आज जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ तपती धूप में विरोध प्रर्दशन कर रहे है और अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। इनका कहना है कि कोरोना वायरस से गांव की सुरक्षा के लिए गांव में आए बाहरी पांच लोगों को क्वारेंटाइन नहीं किया गया है जिससे गांव में संक्रमण की आशंका है। जनप्रतिनिधि के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण युवाओं ने मास्क भी पहना है व इन ग्रामीणों में रोष है कि बार बार सभी अधिकारियों को सूचना देने पर भी इन्हें आइसोलेट नहीं किया है जबकि कोई ग्रामीण बाहर से आने पर स्वयं क्वारेंटाइन में रुकते है। गांव में हरियाणा से आकर अवैध रूप से रहने वाले ये महिला की परमिशन पर तेहनदेसर जाने रहे है। ये बाहरी एक महिला की परमिशन पर पांच आए है और चुरू जिले के तेहनदेसर गांव की परमिशन है और गांव जाखासर में रह रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बाहर से आने वाले सभी ग्रामीण क्वारेंटाइन का पालन कर रहे है। पंचायत समिति सदस्य सुरेश ने आरोप लगाते हुए बताया की ये एक महिला की परमिशन पर पांच जने तेहनदेसर जाने वाले थे जो अवैध रूप से गांव जाखासर में रह रहे है। और इन लोगों को होम आइसोलेट नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि कि जहां ये रह रहे है वहीं से ग्रामीण पीने का पानी भरते है। ग्रामीण पांचों को क्वारेंटाइन में रखने की मांग कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जाखासर में बाहर से आए पांच जनों को क्वारें टाइन नहीं करने पर विरोध कर रहें है ग्रामीण।