राजस्थान में 60 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2020। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह भी एक और पॉजिटिव मरीज सामने आया । जोधपुर के एस एन मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 41 साल बताई जा रही जो लद्दाख का रहने वाला है। 25 मार्च को इस युवक को ईरान से जोधपुर लाया गया था। आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया प्रदेशभर में अब-तक-4450 सैंपलों की जांच हो चुकी है जिसमे 60 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 3911 मरीज नेगेटिव आए जबकि 479 लोगों की रिपोर्ट अभी नही आई है।
इस जिले में इतने मरीज
भीलवाड़ा-25
जयपुर-10
अजमेर-04
सीकर-01
पाली-1
प्रतापगढ़-02
चूरू-01
झुंझुनूं-07
जोधपुर-07
डूंगरपुर-02
इससे पहले रविवार को 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से तीन अजमेर में तथा झुंझुनूं व भीलवाड़ में एक—एक मामला सामने आया है। अजमेर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसी के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई।