श्रीडूंगरगढ़ की 22 महिलाओं सहित जिले में 124 महिलाओं के खातों में जमा हुई सहायता राशि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना काल में अपने पति को खोने वाली 124 महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रूपये जमा करवाने की स्वीकृतियां जारी कर दी है। कार्यवाहक जिलाकलेक्टर अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 124 विधवा महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ही एक-एक लाख रूपये जमा करवाएं गए है। इसके अतिरिक्त दो अनाथ बच्चों में प्रत्येक बालक को एक-एक लाख रूपये उनके पालनकर्ता एवं बालक के संयुक्त बैंक खाते में जमा करवाए गए है। साथ ही इन बच्चों को प्रतिमाह 2500 रूपये की सहायता 18 वर्ष तक दिए जाने की स्वीकृति भी जारी की गई हैं। शर्मा ने बताया कि कोरोना से विधवा हुई महिलाओं में बीकानेर शहरी क्षेत्र में 57, बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की 15, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 22, कोलायत की 10, लूणकरसर की 4, खाजूवाला की 7 और नोखा व पांचू की 8 महिला शामिल है।