श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2021। गांव सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा रात 1.30 बजे पहुंच गई और प्रतिमा की फोटो रिपोर्ट जिलाकलेक्टर को भेज दी है। जिलाकलेक्टर ये आगे भेजेंगे और जिससे सीएम का दौरा तय हो सके। गांव में ग्रामीण रात को सुंदरकांड का पाठ करते हुए अपने रियल हीरो का इंतजार कर रहें थे। इंतजार पूरा हुआ और शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा गांव में पहुंची तो अर्धरात्रि को गांव की गुवाड़ जयकारों से गूंज उठी। रविवार सुबह शहीद की प्रतिमा को स्थापित किया गया तो गांव के बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने जोरदार उत्साह के साथ वन्दे मातरम व भारत माता के जयकारै लगाए। सोनियासर मिठिया के संरपच नंदकिशोर बिहानी, सोनियासर गोगलियान के संरपच प्रतिनिधि प्रभुराम मेघवाल, राजेडु सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल गरुवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शहीद स्मारक पहुंचे। गांव के भंवरलाल जोशी ने बताया कि सरपंच व मौजीज ग्रामीण आगामी उत्सव की तैयारियों में जुटे है। गांव में शहीद की प्रतिमा के आने से जोश और देशभक्ति का ज्वार आ गया है। सरपंच नंदकिशोर बिहाणी ने बताया कि आगामी दिनों में पूरा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र अपने लाडले शहीद के सम्मान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का साक्षी बनेगा। बिहाणी ने कहा कि शीघ्र ही कार्यक्रम की तय तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।