श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2021। क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंदता चरम पर है। ऐसे में रविवार को पिछड़े वर्ग के सरपंच ने थाने पहुंच कर सनसनी फैला दी है। गांव ठुकरियासर के सरपंच ने इसी गांव के तीन लोगों के खिलाफ जातिसूचक गालियां देकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन करने की परिवाद श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी ने गत 13 मार्च को सरकारी विद्यालय की बैठक में भाग लेने जाने के दौरान रास्ते में ओमनाथ सिद्ध, डूंगरराम जाट द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने पर उतारू हो जाने का आरोप लगाया है। गांधी ने पुलिस को बताया कि वहां मौजूद हुकमाराम सिद्ध और हीराराम मेघवाल ने बीचबचाव कर उसे आरोपियों से बचाया। इसी प्रकार गत 16 मार्च को सरपंच अमराराम श्रीडूंगरगढ़ तहसील से पंचायत समिति की ओर जा रहा था तभी बीरबलराम देहडू ने उसे रोका और जातिसूचक गालियां दी व धमकाया। पुलिस ने परिवाद पंजीयन कर परिवाद की जांच प्रारम्भ कर दी है। विदित रहे कि सरपंच कांग्रेसी खेमे में शामिल हैं और जिन लोगो पर आरोप लगाया गया है वो सीपीएम खेमे के बताएं जा रहे है।