May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2021। बीकानेर जिले में रक्तदाता उपखंड के रूप में अपनी पहचान कायम करने के बाद अब यहां से रक्त जयपुर तक संकटग्रस्त जीवन को बचाने पहुंचने लगा है। आज बेनिसर में स्व. रामेश्वरलाल गोदारा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 182 युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। यहां पीबीएम बीकानेर की टीम ने 136 यूनिट व जयपुर की टीम ने 51 यूनिट रक्त संग्रहण किया। स्व. रामेश्वलाल गोदारा को श्रद्धांजलि देकर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने शिविर का उद्घाटन किया। गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है ये कि अस्पतालों में मौत से लड़ रही जिंदगी को बचाने के लिए उनकी स्मृति में किया गया रक्त काम आ सके। इस दौरान गोदारा परिवार द्वारा राउमावि में लगवाए गए वाटर कूलर का लोकार्पण भी पूर्व विधायक ने किया। स्व. रामेश्वर लाल गोदारा को श्रद्धांजलि देने क्षेत्र के कल्याणसर नया के सरपंच आईदान गोदारा, मसूरी सरपंच संग्राम हुड्डा, उपसरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, सोहनलाल महिया, विमल भाटी, जगदीश कस्वां, हरिप्रसाद मीणा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचें। बेनिसर सरपंच पार्वतीदेवी गोदारा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा गोदारा परिवार के बीरबल गोदारा, सहीराम गोदारा, नारायणराम गोदारा ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया, पूर्व विधायक ने युवाओं का हौसला बढ़ाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा परिवार द्वारा राउमावि में लगवाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!