April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2019। रविवार रात्री को गांव रिड़ी में चोरी करने वाले चोर को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 24 घंटों में ही पकडने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच एएसआई ईश्वरसिंह को सुपुर्द की गई। चोरी के पीड़ित परिवादी घनश्याम के साथ आए गांव के जागरूक ग्रामीण मदनलाल नैण ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध करवाए एवं इन फुटेज में अज्ञात व्यक्ति के रात्री करीब 12 बजे गांव के बस स्टैण्ड पर एक ट्रक में से उतरने की जानकारी मिली। इसी को आधार बना कर श्रीडूंगरगढ़ में लगे सभी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली गई। तो वही व्यक्ति रेलवे क्रासिंग, घूमचक्कर, कालू रोड आदि जगहों पर लगे कैमरों में भी नजर आया। इस पर जांच को गति देते हुए कालू, लूणकरणसर क्षेत्र के चोरो का रिकार्ड खंगाला गया तो कालू थानाक्षेत्र के गांव कागासर का रहने वाले आदतन चोर गिरधारीलाल जाट के इन दिनों गांव आने की सूचना मिली थी। इस पर मुखबिरों को गिरधारीलाल के पिछे लगाया गया व सोमवार को गिरधारीलाल जैसे ही श्रीडूंगरगढ़ आया तो कालू रोड पर ही दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने चोरी करनी स्वीकार भी कर ली व आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 95140 रुपए नकद, सोने चांदी के गहने बरामद कर लिए गए है। आरोपी गिरधारीलाल पूर्व में भी पांच चोरियों में मुल्जिम रह चुका है एवं पांचों मामलों में ही न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। ऐसे में कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से छूटा था एवं छूटते ही पुन: चोरी करने लगा। ऐसे में इस चोर को काबु में करने के बाद क्षेत्र के लोग पुलिस की त्वरित कार्यवाही के साथ साथ ग्रामीण युवाओं की जागरूकता की प्रशंसा कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस की गिरफ्त में चोर गिरधारीलाल जाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!